Varanasi News: बंद रेलवे फाटक के नीचे से युवक को गुजरना पड़ा भारी,हुआ मौत

वाराणसी । रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद जल्दबाजी दिखाने के चक्कर में स्कूटी सवार की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई । घटना शिवपुर थाना अंतर्गत गणेशपुर क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक की है । बताते है की मंगलवार को रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद स्कूटी सवार एक युवक ने जल्दबाजी दिखाई। वह स्कूटी लेकर बंद फाटक के अंदर प्रवेश कर गया और ठीक उसी समय ट्रेन आ गई। परिणाम स्वरूप ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी के परखच्चे उड़ने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में स्कूटी भी जलकर राख हो गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर शिवपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। युवक की पहचान यमुना नगर कॉलोनी, तरना निवासी विनय मिश्रा के पुत्र आयुष मिश्रा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।