Varanasi News: नमामि गंगे परियोजना के तहत आर्य महिला पी जी कालेज के स्वयं सेविकाओं ने किया गंगा घाटों की सफाई

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नमामि गंगे परियोजना के लक्ष्य को केंद्रित करके गंगा घाट की सफाई करने हेतु सोमवार को आर्य महिला पीजी कॉलेज वाराणसी के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ‘ए’ और इकाई ‘डी’ के द्वारा वाराणसी क्षेत्र के अस्सी घाट एवं तुलसी घाट पर स्वयं सेविकाओं ने गंगा घाट पर सफाई कर जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम गंगा सफाई अभियान के तहत जन जागरूकता लाने के लिए विभिन्न नारे लगाए गए। स्वयं सेविकाओं ने झाडू लगा कर दोनों घाटों के परिसर को साफ किया। उस समय घाट पर स्नान कर रहे आम श्रद्धालुओं को साबुन, शैम्पू, प्लास्टिक पॉलीथीन व थर्मोकोल को गंगा में न डालने की अपील की। इकाई ‘डी की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता, महिला सुरक्षा, प्रकृति पर्यावरण को लेकर मेरी कॉलेज की स्वयं सेविकाएं वाराणसी जिले में विविध कार्य कर रही हैं। गंगा घाट पर इस सफाई के अवसर पर इकाई ‘ए’ की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर स्वप्ना बंदोपाध्याय ने कहा कि गंगा आस्था संस्कृति, सभ्यता, जीवनदायिनी, कृषि कार्य, रोजगार देने के अलावा इको सिस्टम को संतुलन बनाए रखने में मदद करती है।

गंगा स्वच्छता, निर्मलता एवं पवित्रता का संदेश हमारे सनातन संस्कार में हैं। गंगा नदी हमें विरासत में मिली है, उसे बचाने की जरूरत है। स्वयं सेविकाओं ने घाट पर पड़े रहने वाली निरर्थक कूड़ा करकट, पॉलिथीन, कपड़ा, बोतल आदि को एक जगह एकत्रित किया। एकत्रित करने के उपरांत उसे एक सुनिश्चित जगह पर रखने का प्रबंध किया। जिससे कि वह कूड़ा पुनः नदी में मिल ना जाए । सफाई अभियान के उपरांत सभी सेविकाएं एक जगह एकत्रित हुई और गंगा निर्मलीकरण विषय पर स्लोगन तथा कविताएं सुनाई। स्वयं सेविकाओं ने गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प किया। इस कार्यक्रम में 200 छात्राएं उपस्थित थी। इकाई ‘ए’ का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर स्वप्ना बंदोपाध्याय और इकाई ‘डी’ का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता गुप्ता ने किया।