Lucknow News: योगी सरकार में चार विधायको को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पूर्व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर अब 22 हो गई है मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल के नेता अनिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान और सुनील कुमार शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद थे। कैबिनेट विस्तार से पहले एसबीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘ये बड़ी ज़िम्मेदारी है. प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है । आरएलडी विधायक अनिल कुमार ने कहा, ‘मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी मैं उसे निभाऊंगा ।