UP : नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा चार महिलाओं की दर्दनाक मौत , कई घायल , डीएम एसपी मौके पर

चित्रकूट । भरतकूप थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे के बरुआ गांव के पास डंपर के चपेट में आने से पिकअप सवार चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मिली खबर के अनुसार
एक पिकअप में सवार होकर करीब 15 से 20 लोग बाहर मजदूरी करने जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े तीन बजे भागा पुल के पहले पुल संकरा होने की वजह से सामने से आ रहे अज्ञात भारी वाहन से पिकअप की साइड टकरा गई। इससे पिकअप पलट गई और सवार लोग नीचे गिर गए।इस घटना में मुन्नी पुत्री सुनील कुमार, वंदना पत्नी सागर, सपना पुत्री निलेश, शकुंतला पत्नी नील चंद्र, कुसुम पत्नी हरिराम, केशन पुत्र भैया लाल, भोले पुत्र हरिराम, केसर पुत्री केशन, वर्षा पुत्री संजय कुमार, कार्तिक पुत्र राजकुमार घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया।इनमें कुसुम पत्नी हरिराम, केसर पत्नी श्रीकेशन, मन्नू पुत्री सुनील, सपना पुत्री केशन शामिल हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा है। वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश में टीमों को लगाया गया है।