Varanasi News: नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले मे 20,000/- रु0 का इनामिया वांछित अभियुक्त को सारनाथ पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व मे थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना सारनाथ से संबंधित 20,000/- रु० का पुस्कार घोषित वांछित अभियुक्त अंकेश कुमार पुत्र स्व() बुद्दालाल निवासी कन्हईपुरवा मौजा उमरदा थाना इण्दरगढ जनपद कन्नौज को आज दिनांक-04.मार्च को समय करीब 08.15 बजे फरीदपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त अंकेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मेरा सम्पर्क सारनाथ की रहने वाली एक लडकी से हो गया था और लडकी के नाबालिग होने के कारण मेरे ऊपर मुकदमा लिख गया था। पुलिस मेरी तलाश कर रही थी। उसी मामले मे मै उसके घरवालों से बातचीत करने आया था ताकि सुलह समझौता हो जाए लेकिन आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया।
इनाम की राशि – 20,000/-रु0
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्र०नि० उदय प्रताप सिंह थाना सारनाथ उ0नि0 प्रदीप सिंह उप 0नि0 महेश मिश्रा का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह का0 संजय सरोज
का0 रवि यादव का0 सौरभ तिवारी शामिल रहे ।