Aligadh News: जनसभा में सीएम के पहुंचने से पहले तेज आंधी के चलते गिरा पंडाल भाजपा के दो समर्थक हुए घायल

अलीगढ़ । भाजपा जनसभा के दौरान तेज आंधी के चलते पंडाल को गिर जाने से भाजपा के दो समर्थक घायल हो गए । बता दे की कस्बा गभाना की तहसील के सामने आयोजित जनासभा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले तेज आंधी से पंडाल गिर गया था। पंडाल गिरने से भाजपा के जन सभा आयोजक और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मंच गया ।गभाना तहसील के सामने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जन सभा के लिए मंच तैयार किया गया था। मंच के सामने टेंट लगाकर जनता को बैठने की व्यवस्था की गई थी। सभी सीएम योगी के आने का इंतजार कर रहे थे कि अचानक मौसम खराब होने पर आंधी आ गई और तेज हवा चलने लगी। मीडिया गैलरी के ठीक सामने ऊपर अचानक टेंट टूट कर गिर गया। टेंट गिरते ही नीचे बैठे भाजपा समर्थकों में हड़कंप मच गया। लोहे के टेंट की सरिया आदि से बताया जा रहा है कि दो भाजपा समर्थक घायल हो गए। टेंट गिरते ही जनसभा आयोजक और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया। और आनन फानन में टूटे हुए टेंट को सही कराया गया।