UP News: गोदाम में वन विभाग का छापा मौके से प्रतिबंधित कत्था की 50 क्विंटल लकड़ी बरामद

झांसी। वन विभाग की टीम ने गुरुवार को मौजा पठारी स्थित डोंगरी-पठारी मार्ग पर बने गोदाम पर छापा मारकर 50 क्विंटल प्रतिबंधित खैर की लकड़ी को बरामद किया । इस लकड़ी को मध्यप्रदेश के जंगलों से तस्करी कर झांसी लाया गया था। बरामद लकड़ी की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। वन विभाग ने दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा कायम किया है। वन विभाग के अनुसार
ब्रांडेड पान मसाला और कत्था बनाने के उपयोग में आने वाली खैर की लकड़ी की पैदावार मध्य प्रदेश के जंगलों में होती है। बेशकीमती होने के कारण इस लकड़ी का कटान पूरी तरह से प्रतिबंधित है। पठारी के एक गोदाम पर खैर की लकड़ी की तस्करी कर लाए जाने की सूचना पर प्रभागीय वन अधिकारी ने टीम का गठन किया। टीम ने सुबह छह बजे गांव डोंगरी से पठारी मार्ग पर तकरीबन दस हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में बने गोदाम पर छापा मारकर 50 क्विंटल से अधिक वजन की खैर की लकड़ी को बरामद किया। वन विभाग ने क्षेत्रीय रेंज कार्यालय में तरनजीत सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी रिफ्यूजी कॉलोनी व हेमंत कुशवाहा पुत्र नाथूराम कुशवाहा निवासी नैनागढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। बरामदगी के दौरान डिप्टी रेंजर टीपी सिंह, वन दरोगा महेश कुमार, वन रक्षक पुष्पेंद्र, मनोज व ज्ञान सिंह मौजूद रहे।