अंबेडकरनगरउत्तर प्रदेश
पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्मी शादाब गिरफ्तार , जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से हुआ घायल

अंबेडकरनगर । कटारिया याकूबपुर बाई पास के समीप शुक्रवार को दुष्कर्म के एक आरोपी की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे की अमरौला निवासी शादाब के खिलाफ बीते दिनों एक युवती से दुष्कर्म का मुकदमा दायर हुआ था। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी थी। इस बीच शुक्रवार सुबह चार बजे करीब उसकी लोकेशन कटरिया याकूबपुर बाईपास के निकट मिली। एएसपी के अनुसार, पुलिस टीम वहां पहुंची तो वह बचने के लिए फायरिंग करते हुए कालेपुर चकमार्ग की तरफ भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। एक गोली शादाब के पैर में लगी जिसके बाद वह गिर पड़ा।