UP News: सर्राफा व्यापारी लूट कांड में शामिल बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

गोंडा । करनैलगंज के नारायनपुर माझा मोड़ के उसरा घाट मार्ग पर रेलवे क्रांसिंग के पास शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 22 लाख रुपये, 220 ग्राम सोना, कार, मोबाइल फोन, बाइक व तमंचा कारतूस बरामद किया है।इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बदमाशों के पास से कुल 48 लाख की बरामदगी हु़ई। पकड़े गए बदमाशों ने करनैलगंज के गाड़ी बाजार में सराफा व्यापारी से 60 लाख रुपये के गहने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। करनैलगंज के गांधीनगर निवासी विश्वनाथ शाह की गाड़ी बाजार स्थित सराफा की दुकान से 4 मार्च की रात तकरीबन 10 बजे हेलमेट लगाकर आए दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर दुकान से 10 किलो चांदी, 600 ग्राम सोना व 1.80 लाख रुपये नगदी लूट ले गए थे।