Varanàsi : दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार राष्ट्रीय का उद्घाटन

वाराणसी। राज नारायण पार्क, बेनिया बाग, में शनिवार, दिनांक 09.11.2024 को केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा प्रायोजित और पूर्वांचल निर्यातक संघ वाराणसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रधानमंत्री के संकल्प को समर्पित है, जिसका उद्देश्य हस्तशिल्पियों और बुनकरों को प्रोत्साहित करना और उनके उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल और डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालू, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, और भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय द्वारा किया गया।

इस शिल्प बाजार में देशभर के हस्तशिल्पी और बुनकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे। त्योहार और विवाह के मौसम में आयोजित इस पहल से न केवल हस्तशिल्पियों की आर्थिक सहायता होगी, बल्कि वाराणसी के नागरिकों और पर्यटकों को भी हस्तशिल्प उत्पाद सीधे खरीदने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित आर्टिफिशियल ज्वेलरी और अन्य उत्पादों का अवलोकन किया, उनका उत्साहवर्धन किया और उनकी कला की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल हस्तशिल्पियों में उद्यमिता की भावना को विकसित करेगी और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करेगी।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने हस्तशिल्पियों को समर्पण के साथ अपने कार्य को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी, जिससे उनकी कला को एक अनूठी पहचान मिल सके और पूरे प्रदेश का गौरव बढ़े।
पूर्वांचल निर्यातक संघ के अध्यक्ष नवीन कपूर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्प उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना और हस्तशिल्पियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय निदेशक हस्तशिल्प, वीपी ठाकुर, और वरिष्ठ सहायक निदेशक हस्तशिल्प सरोज कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन और आभार पूर्वांचल निर्यातक संघ के अध्यक्ष नवीन कपूर द्वारा किया गया।
इस मौके पर सैयद हसन अंसारी, रघु मेहरा, अमिताभ सिंह, महमूदल हसन, राजेश कुशवाहा, वकील अंसारी, सुरेश सिंह, जगदीश त्रिपाठी, अनुराग कपूर, अनिल अग्रवाल, और रईस अहमद समेत कई लोग उपस्थित रहे।