गाजीपुर: डीएवी इंटर कॉलेज के रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया, अधिशासी अधिकारी ने की त्वरित कार्रवाई

सूर्यकान्त त्रिपाठी
गाजीपुर। डीएवी इंटर कॉलेज, किला कोहना के दक्षिणी प्रवेश द्वार के मार्ग में वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय के निर्देशन में अतिक्रमण को हटाया गया।
कॉलेज प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने बताया कि डीएवी इंटर कॉलेज की स्थापना लगभग 115 वर्ष पूर्व हुई थी। कॉलेज के खेल मैदान के दक्षिणी प्रवेश मार्ग की जमीन मूल रूप से सार्वजनिक आवागमन के लिए छोड़ी गई थी। लेकिन तीन वर्ष पूर्व धूप नारायण विश्वकर्मा के पुत्रों द्वारा उस रास्ते पर टीनशेड लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। तत्कालीन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के हस्तक्षेप से पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था, किंतु कुछ समय बाद दोबारा रास्ते पर कब्जा कर निर्माण सामग्री रख दी गई, जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को आने-जाने में कठिनाई हो रही थी।

प्रकरण की दोबारा शिकायत जिला प्रशासन से की गई, जिसके पश्चात अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण हटवाया। उन्होंने बताया कि “रास्ते में अतिक्रमण था जिसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। अब केवल कुछ रेलिंग और पाइप शेष हैं जिन्हें आज शाम तक हटवा दिया जाएगा।”
कॉलेज प्रबंधन और स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका परिषद की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में इस रास्ते पर दोबारा अतिक्रमण न होने पाए।