Varanasi : गुम हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग को चितईपुर पुलिस ने अथक प्रयास के बाद किया बरामद

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी ।चितईपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा 70 वर्षीय बुजुर्ग को अथक प्रयास के बाद सकुशल बरामद कर उसके पुत्र को सुपुर्द कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया ।
बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट/अपहरण की घटनाओ के सफल अनावरण एवं अपहृतों/गुमशुदा बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के कुशल नेतृत्व में चितईपुर पुलिस टीम द्वारा राजू गोड पुत्र लाल साहब निवासी सखा गोदाम पोस्ट घबरिया साथ थाना कोपागंज मऊ के पिता लाल साहब उम्र 70 वर्ष दिनांक 04.06.2025 समय 5.40 बजे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अपस्ताल के पास से गुम हो गये थे जिनकी गुमशुदगी थाना चितईपुर में पंजीकृत हुई थी। थाना चितईपुर पुलिस के अथक प्रयास व खोज-बीन करने के बाद गुमशुदा की तलाश कर दिनांक- 04.06.2025 नोनिया गांव थानाक्षेत्र चितईपुर से सकुशल बरामद कर इनके पुत्र राजू गोंड को सुपुर्द किया गया। अपने पिता से मिलकर पुत्र द्वारा काफी खुशी जाहिर की गई। बरामद करने वाली पुलिस टीम प्र०नि० प्रवीन कुमार थाना चितईपुर म०उ०नि० ममता सक्शेना उ०नि० अवनीश कुमार का0 कमल किशोर का0 महबूब आलम शामिल रहे ।