Varanasi : पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी द्वारा आगामी बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक , दिये गये आवश्यक निर्देश

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार संग आगामी बकरीद व गंगा दशहरा त्यौहर के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की गयी जहां मौजूद विभिन्न समुदाय के धर्म गुरुओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को त्यौहार से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं सौहार्द्रपूर्ण व शान्तिपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाने की अपील की गयी।

आमजन को अफवाह व भ्रामक सूचनाओं से बचने हेतु जागरूक किया गया साथ ही पर्व के दृष्टिगत समस्याओं की जानकारी की गयी व उनके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं नगर निगम, जल निगम, विद्युत व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।