Varanasi : गुम हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी को चौक पुलिस टीम ने बरामद कर वाहन स्वामी को किया सुपुर्द

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी ।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व तलाश गुमशुदा व्यक्ति/वाहन हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक चौक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुम हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी को बुधवार 04.जून को नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पास से बरामद कर वाहन स्वामी गुलाब चन्द्र सेठ पुत्र स्व० कान्ता प्रसाद पता लोहता बाजार थाना लोहता को बुलाकर सुपुर्द किया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 04.06.2025 को आवेदक गुलाब चन्द्र सेठ पुत्र स्व० कान्ता प्रसाद पता लोहता बाजार थाना लोहता वाराणसी थाना चौक पर आये और उनके द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक- 03.06.2025 को हम लोग दाहसंस्कार में आये थे और अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी मणिकार्णिका के पास खड़ी कर दिये दाहसंस्कार के बाद काफी खोजबीन व तलाश किया गया लेकिन मेरी स्कूटी नहीं मिली।
बरामद करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्रा उ0नि0 आलोक कुमार यादव म०उ०नि० मानसी वर्मा का0 दुर्गेश कुमार का0 संदीप कुमार शामिल रहे ।