उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गंगा दशहरा व ईद-उल-अजहा पर कानून व्यवस्था के प्रबंध की समीक्षा की गई

चंदौली सवाददाता

Advertisements

चन्दौली, निष्पक्ष काशी । गंगा दशहरा व बकरीद पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया । संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल रहेंगी तैनात. ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को शिविर पुलिस लाइन के नवीन सभागार में जिलाधिकारी चन्द मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के प्रारंभ में डीएम ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया. साथ ही हर वर्ष की तरह आपसी भाईचारा के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की। जिलाधिकारी चन्द मोहन गर्ग द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया साथ ही हर वर्ष की तरह आपसी भाईचारा के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की। इस अवसर पर बकरा के कुर्बानी का प्रचलन है। कुर्बानी के पश्चात् यह ध्यान रखा जाय कि कुर्बानी के पश्चात अवशेष को उचित स्थान पर पर्याप्त संख्या में गहरा गड्डा खुदवाकर उसमें ब्लीचिंग, नमक तथा चूना डालकर उचित तरीके से ढकवा कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रो में यह सुनिश्चित करेंगे कि कुर्बानी पूर्व से निर्धारित परंपरागत स्थलों पर ही की जाए, किसी भी दशा में खुले में कोई कुर्बानी नहीं की जाए। उक्त त्यौहार पर कोई नई परंपरा कायम नहीं की जाए। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि नमाज के मुख्य मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कराकर जर्जर विद्युत तारों को समय रहते दुरुस्त करना सुनिश्चित करें तथा त्यौहार के समय विद्युत आपूर्ति निर्वाध संचालित रहे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत लोगों से संवाद करते हुए कहा कि त्यौहार में कोई नई परंपरा ना डाली जाए एवं प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी प्रत्येक दशा में प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नमाज एवं कुर्बानी के समय के विषय में लोगों को जागरूक करें जिससे कुर्बानी समय से की जाए। समस्त प्रभारी/थानाध्यक्ष अवशेषों के निस्तारण चिन्हित स्थान का भी निरीक्षण कर लें। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। ताकि कोई फिजा बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो सके। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह या गलत मैसेज फैलाया जाता है. इसके लिये गठित सोशल मीडिया टीम द्वारा विशेष निगरानी बरती जा रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी जिलाधिकारी चन्द मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, एसडीएम व क्षेत्राधिकारीगण सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं धर्मगुरुओं तथा जनपद के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button