UP : ट्रक से कार टकराई,हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत एक युवती घायल

झांसी । कानपुर हाईवे पर चिरगांव के समीप ट्रक से कार टकराने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक युवती घायल हो गई, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली खबर के अनुसार गुजरात के रहने वाले सभी महाकुंभ से वापस अपने घर लौट रहे थे। जिसमें सूरत निवासी जगदीश वीरानी 58 वर्ष जो कि एक डायमंड कंपनी में काम करते थे। वह अपनी पत्नी कैलाश बेन 56 वर्ष साले विपिन गोयानी 50 वर्ष, सलहज भावना बेन 48 वर्ष और बेटी मिली 20 वर्ष के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। महाकुंभ से वे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे। पांचों कार से वापस सूरत लौट रहे थे। बता दे कि शुक्रवार की सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव में उनकी कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। घटना में जगदीश, कैलाश बेन, विपिन और भावना बेन की मौत हो गई, जबकि युवती मिली घायल हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने तत्काल घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया ।