Chandauli : इलिया पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चंदौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया नामेंद्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह थाना इलिया के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को दिनांक 04.07.2025 को उस समय सफलता मिली जब अभियुक्त द्वारा 40 अदद देशी शराब ब्लू लाइम ट्रेटा पैक प्रत्येक की मात्रा 200ML अवैध तरीके से बेचने हेतु बिहार राज्य ले जाया जा रहा था, कि घटनास्थल टेम्पू स्टैण्ड के पास काली माता मंदिर गेट पर बहद ग्राम कस्बा इलिया से पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अशोक पासवान पुत्र नरसिंह पासवान निवासी ग्राम लोहदन थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 29 वर्ष है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह उ0नि0 भोला सिंह का0 आलोक सिंह का0 दुर्गविजय वर्मा शामिल रहे ।