Chandauli : मुगलसराय पुलिस टीम ने चोरी के एक इन्वर्टर एवं बैटरी के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चन्दौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वीआईपी चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी, कि मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इन्वर्टर व बैटरी की चोरी करने वाला अभियुक्त इरफान अंसारी जी.टी.आर. ब्रिज के नीचे मानसरोवर पोखरे की तरफ जाने वाला है । अगर जल्दी किया जाए तो सभी पकड़े जा सकते है ।
मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना मुगलसराय पुलिस टीम मानसरोवर पोखरे के पास पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया। पकडे गये अभियुक्त के पास से चोरी का एक इन्वर्टर एवं एक बैट्री (तेज ल्यूमिनिस) बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उपरोक्त इन्वर्टर एवं बैटरी मै मेरे एक सहयोगी दोनों मिलकर दिनांक-25.06.2025 को प्लांट डिपो गोबरिया एक घर में चोरी किया था, जिसमें से कुछ सोने चांदी के गहने व एक कोट पैंट थे चोरी के बाद गहने मेरे सहयोगी जो वही प्लांट डिपो का रहने वाला है के पास है तथा इन्वर्टर एवं बैटरी को मैं ले जाकर बेचने की फिराक में था कि आप लोगो ने मुझे यहां पकड़ लिया।
पकड़े गए अभियुक्त इरफान अंसारी पुत्र मुजीबुर्रहमान नि0 स्थानी पता ग्राम लालमऊ थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ व वर्तमान पता पाण्डेय महल साकेत नगर नरिया थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी.हे0का0 सुरेन्द्र कुमार का0 अमित कुमार यादव शामिल रहे ।