Varanasi : महापौर की अध्यक्षता में मोहर्रम और सावन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । स्मार्ट सिटी सभागार में महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा (IAS) की अध्यक्षता में मोहर्रम और सावन के मद्देनज़र तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख निर्देश दिए गए जिसमें मोहर्रम के ताजिया मार्गों की मरम्मत, साफ-सफाई, चूना छिड़काव, सीवर सफाई और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो। सावन के लिए प्रमुख 11 शिवालयों सहित सभी मंदिर मार्गों पर विशेष सफाई, पैचवर्क, जलप्रबंधन और लाइटिंग सुनिश्चित की जाए।
कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्प्रिंकलर से धुलाई, पेयजल टैंकर, डस्टबिन और विशेष शिविर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। पूरे सावन माह 24×7 कर्मचारी तैनात रहेंगे, ताकि समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके। प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तक महापौर व अधिकारी निरीक्षण करेंगे व शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जलभराव संभावित क्षेत्रों में पंप की व्यवस्था, सीवर चेंबरों की सफाई और रेलवे द्वारा फैलाई गंदगी पर FIR के निर्देश। क्यूआरटी टीम गठन, पंचकोशी मार्ग से अतिक्रमण हटाना और रवींद्रपुरी में बंद सीवर चैंबर को खोलने हेतु PWD को नोटिस । बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी,जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य, जलकल, उद्यान और पशु कल्याण विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।