Chandauli : घरो में घुस कर चोरी करने वाले दो बाल अपचारी सहित चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चंदौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार 05.जुलाई को चांदनी चौराहे के पास चेकिंग के दौरान एक हरे रंग का आटो तेज गति से मुगलसराय की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया कि जिसको पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो आटो चालक बिना रुके और तेज गति से आटो चलाते हुये पड़ाव की तरफ भागने लगा ।
अपराध की शंका होने पर संदिग्ध आटो का पिछा करते हुए थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा टड़वाबीर बाबा मंदिर के सामने संदिग्ध आटो को रोक लिया गया । संदिग्ध आटो रजि0 नंबर UP 65 MT 0483 के पास पहुच कर तलासी लिया गया तो आटो मे चालक सहित चार संदिग्ध व्यक्ति बैठे है तथा आटो मे एक अदद टुल्लू पम्प ,एक नीले सफेद झोले मे नल की टोटिया व एक पीले रंग के झोले में बूफर और 06 स्पीकर रखा पाया गया । सामान की तरफ इशारा करते हुये आटो चालक से नाम पता पुछते हुये भागने का कारण पुछा गया तो आटो चालक ने अपना नाम अंशू गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता निवासी महाबलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष बताते हुये रखे सामान के बारे में पुछने पर इधर उधर की बाते बनाकर गुमराह करने लगा कि गहराई से पूछताछ किया गया तो अपनी गलती की बार बार माफी मांगते हुये बता रहा है कि साहब यह चोरी का सामान है हम चारो लोग कुछ दिन पहले मानसरोवर कालोनी के घरो मे घुसकर यह सामान और चांदी की पायल बिछिया पीतल के बर्तन आदि चोरी किये थे ।
पुलिस ने उपरोक्त सामान से संबंधित धाराओं में अभियुक्तगण को उनके अपराध बताते हुये उनको समय 01.45 बजे गिरफ्तार कर पुलिस निगरानी में आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रही है । अभियुक्त गण की पहचान अंशू गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता निवासी महाबलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष ,बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्ष , बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष , राहुल मौर्य पुत्र गोविन्द मौर्य निवासी हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष है। पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्त गणों ने बताया की कुछ दिन पहले मानसरोवर कालोनी के घरो मे घुसकर हम लोगो नें यह सामान चांदी की पायल बिछिया पीतल के बर्तन आदि चोरी किये थे ।
जिसमे से चांदी की पायल बिछिया पीतल के बर्तन आदि को चौरहट मेले में जाकर बेच दिये और जो पैसा मिला उसको हम लोग खापीकर समाप्त कर दिये कि आज हम सभी लोग पुनः बचे हुये सामान टुल्लू पम्प नल की टोटी व साउंड सिस्टम को बनारस ले जाकर बेचने वाले थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह उ0नि0 तरुण कुमार कश्यप चौकी प्रभारी दुल्हीपुर उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर का0 परवेज अहमद का0 नजाकत हुसैन का0 विवेक यादव शामिल रहे ।