राष्ट्रीय
Rajasthan: भीषण गर्मी को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक पुलिस के जवानों को उपलब्ध करवाई गई छतरी

राजस्थान । भीषण गर्मी में ड्यूटी करने के दौरान गर्मी से राहत दिलाने के लिए डीएसपी रवि शर्मा द्वारा ट्रैफिक पुलिस के जवानों को छतरी उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही चिलचिलाती धूप में जवानों में स्फूर्ति बनी रहे इसके लिए एनर्जी ड्रिंक भी दी जाएगी।
दौसा डीएसपी रवि शर्मा ने कहा कि अभी ये प्रयोग राजस्थान ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए दौसा जिला पुलिस प्रशासन ने किया है। भविष्य में राजस्थान पुलिस के जवानों मे स्फूर्ति बनाए रखने के लिए भी इसी तरह का प्रयोग किया जाएगा।