Varanasi : काशी में पहली बार बाबा श्याम का भव्य दरबार, देशभर के भजन गायकों संग होगा रात्रिकालीन कीर्तन और महाप्रसाद

Shekhar pandey
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की कृपा से सांवरिया सेवा समिति के द्वारा प्रथम बार काशी की धरा पर बाबा पधारे काशी, होटल धरोहर में दिन गुरुवार संध्या 4:15 से सुबह 4:30 बजे मंगला आरती तक बाबा श्याम का कीर्तन बड़ी उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहा है। बाबा श्याम के इस दरबार में देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहको वह बाबा श्याम के विशेष कृपा प्राप्त भक्तों का आगमन आप सभी के मध्य हो रहा है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिठाइयों के शहर कोलकाता से सौरव शर्मा, रवि बेरीवाल व लव अग्रवाल, समस्तीपुर बिहार से रेशमी शर्मा, देश की राजधानी दिल्ली से शीतल पांडे, सोने की चिड़िया कहे जाने वाले सोनभद्र की धरती से संजीव शर्मा व कृष्ण शर्मा व काशी नगरी से काशी के सभी श्याम मंडलों एवं अन्य भजन प्रवाह को के द्वारा गुणगान किया जाएगा। उक्त भजन प्रभाव के साथ ही साथ प्रथम बार बाबा श्याम के मुख्य मंदिर खाटू की नगरी शिखर राजस्थान से श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, रविंद्र प्रताप सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, सालासर धाम राजस्थान के मुख्य पुजारी अजय पुजारी का भी आगमन बाबा भोलेनाथ की नगरी में हो रहा है।
उपरोक्त कार्यक्रम के साथ ही साथ बाबा के दरबार में आए हुए सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन समिति के द्वारा किया गया है, महाप्रसाद दिनांक 7 अगस्त, सायंकाल 4:15 बजे से चालू किया जाएगा। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन कार्य सवारियां सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल वर्मा, महामंत्री अजय शकर गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश यादव, कोषाध्यक्ष महेश जायसवाल, नितेश सिंह, यशर्थ परिवेश सिंह, पुनीत जैन, श्याम मंडल त्रिदेव मंदिर आदि लोग मौजूद रहे।