Blogउत्तर प्रदेशचंदौली

Election : जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी0 फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने किया नामांकन व मतगणना स्थल का निरीक्षण

चन्दौली । लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी0 फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित होने वाले नामांकन कक्ष व नवीन मंडी के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी लगाने पर चर्चा की। नामांकन के लिए परिसर में बैरिकेडिंग कराने के लिए निर्देशित किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्वाइंटवार जवानों की ड्यूटी लगाने की रणनीति बनाई।

Advertisements

मतगणना स्थल की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी0 फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने नामांकन स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए एक-एक कर नामांकन स्थल की तैयारियां देखी। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी0 फुंडे ने कहा कि 07.05.2024 से निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन से संबंधित सभी कार्य कलेक्ट्रेट परिसर से संपादित किया जाएगा। 14.05.2024 तक नामांकन प्रक्रिया की जाएगी। 15.05.2024 को प्रपत्रों की जांच की जाएगी। 17.05.2024 नाम वापसी प्रक्रिया होगी। 01.06.2024 को मतदान के बाद सभी इवीएम को नवीन मंडी समिति में सुरक्षित जमा कराया जाएगा।

इसी परिसर में मतगणना कार्य संपन्न कराया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने कहा कि कलेक्ट्रेट के नामांकन कक्ष में बैरिकेडिग कराई जाएगी। सीसीटीवी लगाया जाएगा तथा वीडियोग्राफी/ रूट आदि की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा तथा बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी । लोकसभा निर्वाचन-2024 को निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी।

कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा के बीच से गुजरना होगा। चेकिग के लिए तीन प्वाइंट बनाए जाएंगे। बाहर की भी बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया जायेगा जिससे नामांकन स्थल पर भीड़ एकत्रित न होने दी जाये । उपरोक्त निरीक्षण मेंएडीएम एफ़आर, एडीएम जे, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, एसडीएम सदर,क्षेत्राधिकारी सदर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button