बिहार
हाईकोर्ट कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी, डॉग स्क्वॉड कर रही जांच; इलाके में सिक्योरिटी बढ़ाई गई

पटना । हाईकोर्ट कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची है। एंटी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। टीम स्निफर डॉग्स की मदद से हाईकोर्ट कैंपस की जांच में जुट गई है। बेली रोड के आसपास सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है। फिलहाल किसी को भी हाईकोर्ट के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। धमकी किसने दी और क्या कहा है? इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।