उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने किया चोलापुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी । पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्री प्रमोद कुमार द्वारा 28 अप्रैल को थाना चोलापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, बैरक,सीसीटीएनएस/कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, भोजनालय, मालखाना, महिला/साइबर हेल्प डेस्क, थाना परिसर मे खड़े वाहनों व रजिस्टरों/अभिलेखों के रख-रखाव का जायजा लिया गया। निरीक्षण के उपरांत डीसीपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना चोलापुर व संबंधित कर्मचारिगणों को निम्न निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई व लाइटिंग व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा थाना परिसर व बैरकों की नियमित साफ-सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये साथ ही आगंतुकों के बैठने व पेय जल की समुचित व्यवस्था तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से रखने व माल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाने के महत्वपूर्ण अभिलेखों रजिस्टरों (जन शिकायत रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, गैंग रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर, ऑर्डर बुक रजिस्टर, हत्या बलवा रजिस्टर, एस०सी० एस०टी० एक्ट रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, साइबर हेल्प डेस्क रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर) आदि अभिलेखों को चेक करते हुए उनके रख-रखाव, उपयुक्त कवरिंग व बाइंडिंग तथा डाटा अद्यतन/नियमित डाटा फीडिंग करने के संबंध में कार्यालय में नियुक्त कर्मियों को निर्देश दिये गये।

लंबित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर समय से निस्तारित करने एवं चोरी/लूट/छिनैती/नकबजनी आदि घटनाओं के नियंत्रण हेतु “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत थाना क्षेत्र मे रात्रि गश्त बढ़ाने, सर्राफा दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनका भौतिक सत्यापन करने, सर्राफा व्यापारियों के साथ नियमित मीटिंग करने, अपराधियों का सत्यापन करने तथा हत्या और अन्य मामलों में फरार/इनमिया/वारंटी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। मिशन शक्ति अभियान फेज-5″ के अन्तर्गत महिला बीट पुलिसकर्मियों को एण्टी-रोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम दैनिक आधार पर करने एवं महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों को पीड़ित महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार व उनकी समस्याओं के समुचित समाधान एवं नियमित फीडबैक लेने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मौके पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक चोलापुर को आदेश दिए साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि थाना पर आने वाले शिकायतकर्ताओं/पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार हो एवं शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button