Varanàsi : श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय महिला कला केंद्र द्वारा गरीबों में कंबल और वस्त्र वितरण

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़
वाराणसी। दिनांक 6 जनवरी, श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय महिला कला केन्द्र द्वारा रविवार को रामनगर के पंचवटी सिथत मलिन बस्ती में महिलाओं, बच्चों में कम्बल, साड़ी, स्वेटर, बिस्किट, नमकीन एवं टाफी आदि का वितरण किया।
इस अवसर पर कला केंद्र के संयोजक राजेश सिंह कसेरा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति आज 101पीस कंबल, ऊनी वस्त्र, पचासों साड़ी, 500 पैकेट बिस्कुट, नमकीन आदि का गरीब पुरूषों, महिलाओं व बच्चों में बांटा गया है।
उन्होंने कहा कि कला केंद्र की महिला सदस्यों ने गरीबों की झोपड़ी और कुटिया में जाकर अपने हाथों से बुजुर्गो एवं बच्चों में सामानों का वितरण किया।
इस अवसर मुख्य रूप से रीना बबलू कसेरा, पूनम, रोशनी, सुनीता, सुमन, राम कुमारी, लक्ष्मी वर्मा, रश्मि, रेनू, गीता, सरिता, अदिति, सीमा, मधु, नीतू, शिवानी, वर्षा, संगीता दास एवं समाज के संजय कसेरा, पवन कसेरा, अनिल कसेरा, श्रेया कुमार, बबलू कसेरा, मुकेश कसेरा, श्रीमती शीला देवी, राजु कसेरा मौजूद रहे।