
नई दिल्ली । दिल्ली के आईटीओ स्थित सीआर इमारत में मंगलवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इमारत में मौजूद लोगो ने जान बचाने के लिए खिड़की से निकल कर छज्जे पर पहुंच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे 21 दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर लोगों को सुरक्षित इमारत से बाहर निकाला। और बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हुए ।
समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई।