Jaunpur News: एसएससी का छात्र ने फांसी लगाकर दी जान , घर में मचा कोहराम

जौनपुर। डेहरी गांव निवासी विकाश यादव नामक छात्र का शव उसके कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटकता पाया गया उक्त छात्र प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बघाड़ा में रहकर एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था । घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है की उक्त छात्र प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बघाड़ा मोहल्ले में रहकर एसएससी की तैयारी करता था। रविवार की दोपहर 12 बजे उसके पड़ोसी रूम में रहने वाला छात्र उसके कमरे में चावल लेने गया। दरवाजा बंद था तो उसने तीन-चार बार आवाज लगाई । अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया। अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। विकास का शव बेड के बगल फंदे से लटक रहा था। इसके बाद उसके परिजनों व स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।