उत्तर प्रदेशवाराणसी

रामनगर पुलिस को मिली बडी कामयाबी ,अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी करने वाले मास्टरमाइण्ड को किया गिरफ्तार , काफी संख्या में चोरी का वाहन व उपकरण को किया बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरट द्वारा जघन्य अपराधों । वाहन चोरी पर प्रभावी अकुश लगाये जाने एवं बांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक रामनगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.दिसंबर को रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अन्तर्जनपदीय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोर क्रान्ति राजभर उर्फ दिनेश पुत्र स्व० छेदी राजभर निवासी कुरहुआ थाना रोहनिया हैदर अली उर्फ टादा पुत्र सैय्यद मुहम्मद अली निवासी गरोडी थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर को कुंडराज पुलिया हाईवे के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से नौ मोटर साइकिल, दो एक्टिवा स्कूटी, चोरी गये वाहनों के पास व औजार बरामद किया ।

Advertisements

पुलिस ने शनिवार को रामनगर थाने में ही पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर एस गौतम के नेतुत्व में पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया की दिनांक 24/09/2023 को वादी मुकदमा श्री गौतम पुत्र स्व० लालव्रत द्वारा लिखित तहरीर दी गयी की उनके राजगीर रात्रि में काम बन्द करने के बाद चले गये सुबह उठकर मैने देखा तो मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी कर रखा गाड़ी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिनकी सूचना पर थाना रामनगर पर धारा 379 भा०८०वि० पंजीकृत किया गया था। व दिनांक 15/11/2023 को वादी मुकदमा गोपाल सोनकर पुत्र बनारसी द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि अपनी सुपर स्पेलेन्डर नम्बर यू०पी० 65 ई एल 7245 घर के पास गली में रात्रि 9 बजे खड़ा किया था 5 बजे सुबह उठकर देखा तो मेरी बाइक गली में नहीं खड़ी थी जिसे मैंने काफी तलाश किया लेकिन नही मिली किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिनकी सूचना पर थाना रामनगर पर धारा 379 भा०वि० पंजीकृत किया गया था। वही एक और मुकदमा दिनांक 17/11/2023 को वादी सतीश कुमार पटेल पुत्र प्रदीप पटेल द्वारा लिखित तहीरीर दी गयी कि मेरा वाहन यमहा एस जेड जिसका नम्बर UP6SAW7721 है जिसे पालकी होटल के सामने खड़ा करके स्टार रेस्टोरेट टेगरा मोड भीटी में खाना खाने चला गया था खाना खाकर बाहर निकला तो देखा मेरी बाईक वहा पर खड़ी नही मिली जिसके सम्बन्ध में मैंने काफी तलाश कीया लेकिन कोई पता नही चला किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिनकी सूचना पर थाना रामनगर पर धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। साथ ही दिनांक 21/12/2023 को वादी मुकदमा रवि प्रियदर्शी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि भोर में लगभग 3-4 बजे के बीच में सीडी डिलक्स मोटर साइकिल गायब हो गया जिसका नम्बर UP 61 H 2376 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है । दिनांक 21/12/2023 को यादी मुकदमा अरविन्द कुमार चौरसिया द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि भोर में लगभग 3-4 बजे के बीच में बजाज पल्सर मोटर साइकिल गायब हो गया जिसका नम्बर UP 65 AS 6843 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है
उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री आर०एस० गौतम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रामनगर भरत उपाध्याय को टीम गठित करते हुए जल्द से जल्द सफल वाहन की बरामदगी करते हुए अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसके आधार पर पुलिस ने भारी सफलता हासिल की ।
गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों पर शहर व देहात के थानों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम है।
पुलिस ने वाहन चोरों के कब्जे से
नौ मोटर साईकिल,दो एक्टिवा स्कूटी, एक गाड़ी की बाडी चेचिस नं0, चार बैटरी, 3 टंकी (बाइक), 3 रिम टायर सहित (बाइक), 01 साइलेन्सर, शाकर व अन्य गाड़ियो के पार्टस/ स्क्रैप व औजार व विभिन्न गाड़ियो के नंबर प्लेट गाडी काटने के लिये प्रयोग किये जाने वाले औजार छेनी, हथोडी, पेचकस, प्लास आदि अन्य उपकरण व कटी हुई गाड़ियों के स्क्रेप तथा विभिन्न गाड़ियो के नंबर प्लेट बरामद किया । बरामद नं० प्लेट की गाड़ियो के संबंध में हैदर उपरोक्त से पूछा गया तो बता रहा है कि साहब यह सब गाड़िया काटकर सतीश की कबाड की दुकान पर बेच दिये । वांछित अभियुक्त के कबाड़ की दुकान से एक कटी हुयी गाडी की वाडी व 03 हेडलाइट, 03 रिम सहित टायर, 01 साइलेंसर, 03 टंकी, 04 बैटरी व अन्य कटे हुए गाड़ी के स्क्रेप बरामद हुए। अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण पूछताछ पर हैदर उर्फ टाटा द्वारा बताया गया कि हम तीनों क्रान्ति राजभर, हैदर अली उर्फ टाटा, अयान) मिलकर चेतगंज वाराणसी पानदरीबा के पास से दोनो मोटरसाइकिलो (मौके से बरामद पल्सर व सीडी डिलक्स) को 02 दिन पहले सुबह में चुराये थे व लाकर अयान के घर रख दिया था। आज इन मोटर साइकिलों को मैं अपने सभी साथियों के साथ मिलकर अपने घर गाड़ी को काटने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। हम लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों व अगल बगल के जनपदों से गाड़ियां चोरी कर लेते है व हैदर के घर पहुंचा देते है जिसे हैदर अपने घर काटकर अपने गांव के बगल में सतीश की कबाड़ी की दुकान पर बेच देता है व प्राप्त पैसों को हम आपस में सभी लोग बराबर बांट लेते है।
गिरफ्तारी ,बरामदगी करने वाली पुलिस टीम। रामनगर थाना प्र०नि० भरत उपाध्याय उ0नि0 जय प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी भीटी,उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी हे0का0 रविन्द्र कुमार सिंह का0 गौरव भारती हे0का0 विनय कुमार सिंह का० शिवबाबू पाल शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button