Sonbhadra News: कुत्तों के दौड़ने से भाग रहे बाईक सवार राजमिस्त्री की मौत ,एक घायल

सोनभद्र । कुत्तों के दौड़ाने से भाग रहे बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से हुआ घायल । घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव की है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है की तेंदुई ग्राम पंचायत के केवटा गांव निवासी ओमप्रकाश कोल (37) राजमिस्त्री का काम करता है। शनिवार की रात वह अपने परिवार के ही लवकुश (20) के साथ गुरुवल क्षेत्र में रिश्तेदारी में गया था। देर रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।इसी बीच गढ़वा गांव में सहकारी समिति के पास पहुंचते ही कुत्ते भौंकते हुए उसकी बाइक के पीछे दौड़ने लगे। उनसे बचने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढों में गिर गए। हादसे में दोनों बाइक सवार गिरकर अचेत हो गए। लवकुश ने बताया कि रविवार की सुबह उसे होश आया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसने ओम प्रकाश को उठाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर शोर मचाने लगा। आसपास के लोगों ने वहां पहुंचकर देखा तो ओमप्रकाश की मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार, उप निरीक्षक अजय पांडेय ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।