UP News: हैरान करने वाला मामला , पति ने आठवी बीबी से करवाना चाहता था देह व्यापार का धंधा , विरोध करने पर दिया तीन तलाक

मुरादाबाद । मझोला थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है ,पति ने घर का खर्च चलाने के लिए अपनी आठवीं बीबी पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर उसे तीन तलाक दे दिया । पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की हैं। जिसमें महिला ने बताया कि छह साल पहले उसका निकाह कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद उसे पता चला कि पति ने उसे धोखा देकर अपना आठवां निकाह किया है। इससे पहले पति सात महिलाओं से निकाह कर चुका है।
इसके अलावा पति जुआरी और शराबी भी है।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने घर का खर्च चलाने के लिए दबाव बनाया है कि वह देह व्यापार करे। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।जिसके बाद से पीड़िता अपनी ननिहाल में रह रही है।
पीड़ित महिला ने बताया कि 17 मई की दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी मामी के घर बैठी थी। इसी समय पति अपने भाई और बहनों के साथ आ गया। तीनों पीड़िता को जबरन खींच कर घर से बाहर ले जाने लगे। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग आ गए। इसी दौरान आरोपी चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देकर मौके से भाग गए।