उत्तर प्रदेश

Chandauli : मुगलसराय पुलिस टीम ने दो बैग भरकर ले जा रहे 15.300 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर पार्क के सामने पुरानी जीटी रोड के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति दाहिने हाथ में काला चैनसुदा बैग व बांए हाथ में बैगनी रंग का झोला लिए हुए आ रहा था उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राजू कुमार पुत्र शिव चौधरी निवासी गोविंदपुर फतवाँ थाना फतवाँ जिला पटना बिहार उम्र 22 वर्ष बताया, जिसके दाहिने हाथ में लिए काले रंग के कपड़े के बैग को चेक किया गया तो 12 पीस 750 ml Royal STAG अवैध अंग्रेजी शराब व बाएं हाथ के झोले में 35 पीस अफसर चाइस 180 ml फ्रूटी (पाउच) बरामद हुई (कुल 15.300 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामदग व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विजय बहादर सिंह थाना मुगलसराय उ0नि0 दीनानाथ सिंह का0 श्रवण कुमार शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button