Lucknow News: होली पर्व पर लोगों में उत्साह, होली बारात में डिप्टी सीएम व पूर्व डिप्टी सीएम हुए शामिल

लखनऊ । होली अपने पारंपरिक तरीके से गंगा-जमुनी तहजीब के अनुसार सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर होली खेली। राजधानी में सोमवार की सुबह से ही रंगो का पर्व के रुझान आने शुरू हो गए। लोग डीजे के धुन पर थिरकते रहे हर जगह रंग बरसे….. और बलम पिचकारी… की घरों और चौराहों पर धुनों पर बच्चों और बड़ों की मस्ती के साथ सुबह की शुरुआत हुई। देखते ही देखते रंगे-पुते चेहरे सड़कों पर नजर आने लगे। मौसम ने भी पूरा साथ दिया। खुले मौसम में बच्चों से लेकर बड़ों तक सब होली के रंगों से सराबोर होते रहे। चौक और चौपटिया में परंपरागत होली बरात निकाली गई । ढोल-नगाड़ों पर झूमते शहरियों ने एक दूसरों को जमकर रंग लगाया।

दोपहर तक लोग रंग खेलते रहे। शाम ढलने के बाद एक-दूसरे के घर जाकर होली मिलने की शुरुआत की । लखनऊ की हृदयस्थली चौक में साहित्य सूर्य अमृत लाल नागर और स्व. लालजी टंडन ने होली बरात की परंपरा शुरू की थी। होली की रंगारंग बरात गंगा-जमुनी तहजीब की एक ऐसी परपंरा है, जो आज तक निभाई जा रही है। इसमें विधायक, सासंद, पूर्व राज्यपालों ने भी शिरकत की है। होली बरात में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने शामिल होकर होली की शुभकामनाएं दी। ये बरात कोनेश्वर मंदिर से निकली और खुनखुन जी रोड चौराहा, कमला नेहरू मार्ग, विक्टोरिया स्ट्रीट, मेफेयर तिराहा होते हुए अकबरी गेट, चौक से होकर मुन्नुलाल धर्मशाला पर समाप्त हुई। होली पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स के साथ ,साथ पैरामिलिट्री फोर्स के भी जवान मौजूद रहे ।