उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा आयोजित सैनिक सम्मेलन में समस्याओं के निस्तारण हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

वाराणसी । पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट श्री मोहित अग्रवाल द्वारा यातायात लाईन स्थित सभागार में वाराणसी कमिश्नरेट के सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध श्री के० एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस० चन्नप्पा सहित अन्य राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त सैनिक सम्मेलन में सभी थानों एवं शाखाओं से आये हुए अधि/कर्म(गण सम्मिलित हुए, पुलिस कर्मियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई एवं उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Advertisements

पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखें । पुलिसकर्मी अपने परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें । सभी प्रकार के देयकों के सम्बन्ध में सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को जानकारी दी जाये तथा सभी प्रकार के देयकों का समय से भुगतान किया जाये। नामिनी बदलने से सम्बन्धित समस्त प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाये। सेवानिवृत्त होने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के पेन्शन सम्बन्धी सभी परिपत्र समय से तैयार कर लिये जाये।

गृह निर्माण/बच्चों की शादी/शिक्षा आदि के लिए जीपीएफ से धनराशि निकालने हेतु आये
हुए आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित किये जाये। आवास का आवंटन नियमानुसार वरीयता के क्रम में किया जाये। आवासीय भवनों का निरीक्षण कर जीर्ण-शीर्ण भवनों की तत्काल मरम्मत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिसकर्मी अपनी पे-स्लिप मोबाईल पर देखकर जानकारी प्राप्त कर सके, सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सैनिक सम्मेलन में 28 कर्मचारियों ने अपनी समस्यायें बतायी, जिन्हें 15 दिवस में निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कर्मचारियों को अच्छे टर्नआउट में रहने व अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने तथा जनता के साथ विनम्र व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button