Crime: शहाबगंज व थाना नौगढ़ द्वारा कुल तीन वारण्टियों को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ, अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज व जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष नौगढ द्वारा गठित टीम ने थाना शहाबगंज द्वारा 01 व थाना नौगढ़ द्वारा 02 वारण्टियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।

गिरफ्तार किए गए वारण्टी अभियुक्त बबुन्दर यादव पुत्र लोकनाथ यादव उम्र करीब 35 वर्ष ,विजेनद्र यादव पुत्र लोकनाथ उम्र 30 वर्ष नि0 गण ग्राम डुमरिया थाना नौगढ जनपद चन्दौली गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव चौकी प्रभारी अमदहा हे0का0 बृजेस सिंह हो0गा0 रामबहल वही थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार अभियुक्त- असगर पुत्र सोहराब निवासी ग्राम पालपुर थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 58 वर्ष अभियोग का विवरण- केस नं 850/99 धारा 352,427,504 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज उ0नि0 संगम लाल द्विवेदी
हे0का0 सर्वजीत सिंह शामिल रहे ।