उत्तर प्रदेशबलिया

Balia News: डंपर के चपेट में आने से 13 वर्षीय छात्र की मौके पर मौत , आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम

बलिया । सदर कोतवाली के सहरसपाली के समीप डंपर की चपेट में आने से अवनीश नामक एक 13 वर्षीय छात्र की मौत के बाद अक्रोशित परिजनों संग ग्रामीणों ने सड़क और रिंग बांध जाम कर दिया । जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में कई स्कूल बसें फंसने से बच्चे परेशान हुए।

Advertisements

बता दे की सदर कोतवाली के सहरसपाली निवासी नंदलाल प्रजापति का 13 वर्षीय पुत्र अवनीश प्रजापति गांव के पास निजी स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता था। रोज की तरह सोमवार की सुबह स्कूल जा रहा था।

चट्टी के पास सड़क के किनारे बालू रखा हुआ था। बालू सड़क तक फैले होने के कारण अवनीश सड़क से थोड़ा और बढ़कर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बेकाबू डंपर की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजन रोते बिलखते सड़क पर पहुंचे। इसकी खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा- बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button