UP News: डंपर के चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की मौत ,पुलिस जांच में जुटी

बरेली । शीशगढ़ के सहोड़ा गांव के समीप आरा मशीन के पास हाईवे पर तेज गति से आ रही डंपर के चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई । बता दे की खजुरिया थाने के चौकीदार कनकपुर गांव निवासी संपतराम वाल्मीकि अपनी पत्नी रामवती देवी के साथ बरेली में साले से होली मिलने गए थे।वह होली मिलकर देर रात अपने घर कनकपुर आ रहे थे। रास्ते में जिला बरेली थाना शीशगढ़ के सहोड़ा गांव में स्थित आरा मशीन के पास हाईवे पर तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने एंबुलेंस को फोन कर घायलों को राजश्री अस्पताल भिजवाया।
जहां डॉक्टरों ने जब घायल दंपती को देखा तब तक संपतराम की मौत हो चुकी थी। गंभीर घायल रामवती को बरेली के राधिका अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार उपचार के दौरान एक घंटे बाद उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया ।