Varanasi : भाग्य लक्ष्मी नामक वेबसाइड के माध्यम से संचालित प्रतिबंधित ऑनलाइन लाटरी का भंडाफोड़ , छः जुआड़ी गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही में थाना सिगरा अंतर्गत लल्लापुरा क्षेत्र में भाग्य लक्ष्मी नामक वेबसाइड के माध्यम से चल रहे अवैध लॉटरी खेल पर छापेमारी कर संचालक सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस टिम ने मौके से 33,020/ रूपए नकद एवं 05 एंड्रॉयड व एक की पैड मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गण घनश्याम जायसवाल पुत्र स्व० बेचन प्रसाद जायसवाल नि० रमाकांत नगर थाना सिगरा वाराणसी उम्र 38 वर्ष।
(संचालक) संदीप जायसवाल पुत्र स्व० रामआसरे जायसवाल नि० कदहरा थाना केराकत जौनपुर उम्र 33 वर्ष। (सहयोगी) तौफीक अहमद पुत्र स्व० मशीउल्लाह नि० सूफी नगर, भोजूबीर वाराणसी उम्र 40 वर्ष । इरफान शेख पुत्र असलम शेख नि० सूफीनगर भोजूबीर वाराणसी उम्र 39 वर्ष , रवि शर्मा पुत्र स्व० लालजी शर्मा नि० रमाकांत नगर थाना सिगरा वाराणसी उम्र 35 वर्ष। गजानंद पांडेय पुत्र स्व, काशीनाथ पाण्डेय निवासी रमाकांत नगर थाना सिगरा उम्र 68 वर्ष शामिल है । एस ओजी-2 टीम द्वारा अनैतिक व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध यह एक और प्रभावी कार्यवाही की गई है ।