राष्ट्रीय

Election Update : लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से जीत हासिल कर मनोज तिवारी के सोहर गीत खूब चर्चा मेंदर्शकों के दिल और दिमाग पर छाया

नई दिल्ली । बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपनी जीत के बाद बेहद खुश होकर जश्न मनाते हुए ‘पंचायत 3’ में अपना गाया हुआ सोहर ‘ललना हिंद के सितारा’ एक बार फिर गुनगुनाया है, जिसके लोग दीवाने हो चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1,38,778 वोटों से हराया है और इसी के साथ जश्न का माहौल तैयार हो गया । इस जीत के फौरन बाद मनोज तिवारी ने बेटी के साथ अपना वीडियो शेयर कर जनता को आभार व्यक्त किया।

Advertisements

मनोज तिवारी अपनी इस जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘अगर हम पंचायत का ये गाना गुनगुनाएंगे-ऐ ललना, ऐ ललना एकरे त रहल ह जरूरत मूहूरत हो बड़ी सूरत हो ऐ ललना हमरा बुझाता, बबुआ सीएम होंइहें, ओकरो ऊपरा पीएम होंइहें हो..अब ये मुझे क्या पता था कि ये शब्द इतने लोगों को खुशियां देने वाली हैं, कभी-कभी प्रकृति भी कुछ करा लेती है।

‘ एक बार फिर से मनोज तिवारी का ये गाना सबके दिलों को छू रहा है। बता दें कि जितेंद्र कुमार स्टारर मशहूर वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ इस वक्त भारतीय दर्शकों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। इस शो के साथ ही रिलीज होते ही ‘ललना हिंद के सितारा’ नाम का सोहर गीत खूब चर्चा में रहा।

‘पंचायत 3’ के लिए इसे मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने अनुराग सैकिया के साथ मिलकर गाया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और ओटीटी पर सीरीज के साथ इस सोहर ने भी धूम मचा दी।बताया जाता है कि इस सोहर को दो कवियों लहरी जी तो दूसरा भाग शिवानंद मिश्र शिकारी ने मिलकर लिखा है। खासकर पूर्वांचल में सोहर को बच्चों के जन्म के समय गाने का चलन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button