उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : सुप्रसिद्ध रथयात्रा मेले के अवसर पर 7 जुलाई से 10 जुलाई तक यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू

वाराणसी । विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुप्रसिद्ध रथयात्रा मेले के अवसर पर यातायात डायावर्जन व्यवस्था दिनांक: 07.07.2024 से 10.07.2024 तक चल रहा है। मेले में होने वाली भीड़ की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए महानगर में सुगम यातायात का डायवर्जन नियमानुसार किये जाने का निर्णय लिया गया है ।बीए‌चयू० से भेलूपर की तरफ से रथयात्रा की तरफ आने वाले वाहनों को कमक्षा से साई मंदिर की तरफा मोड़ दिया जायेगा जो आकाशवाणी होते हुये महमूरगंज के रास्ते अपने गंतब्य को जायेंगे।
लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को गुरुबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो कमच्छा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे। सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जहाँ से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे। महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को आकाशवाणी तिराहा से सिंगरा
की तरफ मोड़ दिया जायेगा, वहाँ से होकर अपने गंतव्य को जायेगे। सिगरा चौराहा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहा के समीप कार, आटो, ई-रिक्शा, मोटर साइकिल,
पैडल रिक्शा एवं सभी प्रकार के वाहनों को पार्किंग में खड़ा करा दिया जायेगा। एम्बुलेंस एवं शव वाहन इस प्रतिवन्ध से मुक्त रहेंगे।
यह डायवर्जन व्यवस्था दिनांक: 07.07.2024 से 10.07.2024 तक प्रत्येक दिन अपराना 16.00 बजे से प्रात: 03.00 बजे तक लागू रहेगा। भारी वाहनों एक इत्यादि हेतु पूर्ण प्रतिबन्ध डायवर्जन व्यवस्था निम्न प्रकार होगी:जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को मण्डुवाडीह तक जाना है, वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियाँ, छितुपुर मुड़ेला होते हुए मडुआडीह तक जा सकते है। जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा तक जाना है कि वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियों, चॉदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए सिगरा तक आ सकते है। जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर अथवा बाबतपुर जाना होगा, वह वाहन नो-इन्ट्री खुलने के बाद सिगरा, मलदहिया , चौकाघाट , ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। मण्डुवाडीह से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए आकाशवाणी तिराहा से रथयात्रा चौराहे तक जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा तथा सिगरा चौराहं में रथयात्रा तक जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिवन्ध रहेगा।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button