उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : चोलापुर पुलिस टीम ने किया सराहनीय कार्य , लूट की घटना का किया खुलासा , माल सहित तीन गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा चोरी लूट की घटनाओ के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर धारा
316(2),318(4),309(4),317 (2) बी0एन0एस0 थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण विनोद सेठ पुत्र स्व० रामराज सेठ निवासी ग्राम रैया थाना भदोही जनपद भदोही ,लक्ष्मण सोनी पुत्र स्व) लालमनी सोनी निवासी ग्राम कोनार पो० मैलाहन जिला प्रयागराज व अनिल सोनी उर्फ बच्चा पुत्र स्व० कृष्णालाल सोनी निवासी ग्राम कोनार पो) मैलाहन जिला प्रयागराज को दिनांक-05.08.2024 को समय करीब 21.55 बजे हरिबल्लमपुर रिंग रोड थाना चोलापुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद पीली धातु की चैन, 03 अदद मोबाईल, 16550/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 25.07.2024 को वादिनी श्रीमती लालमनी देवी पत्नी श्री गागेन्द्र राम निवासिनी ग्राम इमिलिया सरैया नं० थाना चोलापुर जनपद वाराणसी अपने पति श्री नागेन्द्र राम के साथ थाना चोलापुर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादिनी के मकान पर आकर किराये पर कमरा लेने व कमरा देखने के दौरान वादिनी के मंगलसूत्र का डिजाइन देखने के नाम पर हाथ में लेकर कुन्डी तोड़कर बोहनी के नाम पर पैसे मांगने के लिए ऊपर भेजकर पैसे लेकर आने पर गायब हो गये तथा पड़ोस की एक महिला का चैन भी लेकर चले गये जिसके आधार पर थाना चोलापुर में मु0अ0सं0 0246/2024 धारा 316(2),318(4) बी.एन.एस. पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना
उ0नि0 श्री प्रशान्त पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है। बरामदगी माल/ गिरफ्तारी अभियुक्तगण के आधार पर
मुकदमा उपरोक्त में धारा 309(4)/317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण बता रहे हैं कि हम लोग अपनी जीविका चलाने के लिए जगह-जगह घूम कर ज्वैलरी व कपड़े की दुकान खोलने हेतु कमरा किराये पर लेते हैं तथा उसी दिन जो भी माल मिलता है उसे लेकर भाग जाते हैं, इसी तरह हम लोग दिनांक 25.07.2024 को इमिलिया गांव में हम लोग दुकान खोलने के लिए एक कमरे को किराये पर लिये और दुकान खोलने का दिखावा करके पूजा पाठ किये तथा मकान मालकिन से उनका मंगलसूत्र का लाकेट रिपेयर करने हेतु लिये और उनको बोहनी कराने को कहा, वह जैसे ही पैसा लेने गयी तभी वहाँ पर बैठी हुयी एक बुजुर्ग महिला के गले में पहनी हुई चेन खींचकर भाग गये थे, उस दिन मैं (विनोद सेठ) व अनिल सोनी दुकान पर गये थे तथा लक्ष्मण सोनी को थोड़ी दूर से नजर रख रहा था। बरामदशुदा माल व पैसे के संबंध में बता रहे हैं कि यह वही चेन है जो हम लोग उस दिन इमिलिया से बुजुर्ग महिला से छीने थे तथा जो मंगलसूत्र लिए थे उसके लाकेट को बेच दिये थे जो पैसा हमें मिला हम लोग आपस में बराबर बांट लिए थे उसमें से कुछ पैसे खर्च हो गया तथा यही पैसा हम लोगों के पास बचा हुआ है आज हम लोग यह चेन किसी अनजान राहगीर को बेचने हेतु जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।गिरफ्तारी व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दूबे थाना चोलापुर उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय हे0का0 मो० शकील अहमद हे0का0 दिनेश यादव का0 अमित सिंह का0 आदित्य कुमार का0 नवजीत सरोज शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button