उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News: शिवपुर व एस०ओ०जी० की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान लूट कांड का किया खुलासा , माल सहित तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एस0ओ0जी0 टीम की सहायता धारा 309(6) बी0एन0एस0 व बढोत्तरी धारा 61/310/317/109 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण शिवा सोनकर पुत्र दशरथ सोनकर निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर जनपद वाराणसी,दिनेश उर्फ दीनू पुत्र स्व० मटरू निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर जनपद वाराणसी व समीर पुत्र सुनील कुमार निवासी शिवपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान आज दिनांक-06.08.2024 को समय करीब 02.12 बजे चौकी चांदमारी से फंटैसिया वाटर पार्क वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 01 अदद आसमानी रंग का पिड्डू बैग, 01 अदद बायोमैट्रिक मशीन, 01 अदद रजिस्टर, 01 अदद बिना नं0 प्लेट की मोटरसईकिल व 35350/- रूपये नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 23/07/2024 को श्री योगेश कुमार यादव पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण यादव निवासी ग्राम उपरौठ थाना औराई जनपद सन्त रविदास नगर (भदोही) द्वारा भारत फाईनेंशियल जो कि इण्डसइण्ड बैंक का कलेक्शन का पैसा 1,01,500/- रु0, एक सैमसंग टेबलेट एवं एक बायोमैट्रिक मशीन एक बैग में रखकर जा रहे थे कि कानूडीह के पास 3 लोग खड़े लोगों द्वारा श्री योगेश कुमार यादव की गाड़ी रोककर उनके पैर में गोली मारकर तथा बैग छीनकर भाग गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना शिवपुर में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना उ0नि0 अजीत कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है। पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तगण ने बताया कि हम सीमा अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोसों के पहले कानूडीह के एक आदमी जिसका नाम योगेश हैं, जो कलैक्शन एजेन्ट है उसको गोली मारकर लूट लिए थे। हम लोगो ने अपने अन्य साथी आदर्श गिरि, ईश्वर प्रकाश, गुलशन बिहारी, शनि के साथ मिलकर ये योजना बनाई थी । जिसमे दिनेश ने योगेश यादव के रुपये कलेक्ट करने व ले जा कर जमा करने की जानकारी दी थी , उस दिन योगेश के रूपये कलेक्शन करने की जगह पर ईश्वर प्रकाश मौजूद था और उसने ही हम लोगों को योगेश के रुपये लेकर निकलने की सूचना दी थी और हमने उसे आगे रोककर गोली मारकर रूपये छीन लिये थे और हम सभी लोग आदर्श गिरि के कमरे पर जाकर लूटे गये रूपये को आपस में बाट लिए
लूट के पैसे से हम लोगों ने खूब खाया-पिया और शान शौकत में खर्च कर दिए बस यही पैसे बचे हुए हैं वो आप लोगों ने बरामद कर लिए है। पकड़े जाने के डर से हमलोग लूट करने व लूट का सामान ले जाने में मोटरसाईकिल का प्रयोग करते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम शिवपुर पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह, उ0नि0प्र0 नितिन सिंह, उ0नि0 अजीत मिश्रा, उ0नि0 विपिन कुमार पाण्डेय, उ0नि0 गौरव सिंह, हे0का0 रामबाबू, का0 ज्ञानेन्द्र यादव का) बालमुकुन्द मौर्य, हे0का0 शिवगोविन्द, क० सतीश चौरसिया फैंटम 59 कर्मचारीगण हे0का0 अजय कुमार सिंह का0 अजीत कुमार गोंड ।एस0ओ0जी0 टीम कमि, वाराणसी -एस०ओ०जी० प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, उ0नि0 कुमार गौरव सिंह, हे0का0 प्रमोद सिंह, का0 मनीष बघेल, का0 प्रेमशंकर पटेल, का0 दिनेश कुमार । फील्ड यूनिट टीम कमि० वाराणसी प्रभारी हे0का0 देवेन्द्र प्रताप यादव, का0 विकास मिश्रा व का० संदीप यादव शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button