उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति द्वारा शेरावाली कोठी में मुम्बई के सुप्रसिध्द लालबाग का राजा का कल होगा विधिवत पूजा

वाराणसी। ठठेरी बाजार स्थित शेरावाली कोठी में मुम्बई के सुप्रसिध्द लालबाग का राजा की प्रतिमूर्ति श्रीगणेश जी का कल श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में विराजमान किया जायेगा।
कल से श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति का पांच दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ होगा। काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का 16 वां श्रीगणेश उत्सव समारोह आयोजित है।
पांच दिवसीय आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करने हेतु कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें वरिष्ठ संरक्षक माणिक राव पाटिल, संरक्षक संतोष पाटिल,सुहाष पाटिल, सलाहकार लालजी पाटिल, हनुमंत राव मोरे, चंद्रशेखर शिंदे, अध्यक्ष आनंद राव सूर्यवंशी, महामंत्री अन्ना मोरे, कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे, उपाध्यक्ष अजीत पाटिल,मुसा मुलानी राजू, सोनू पाटिल, बजरंग शिंदे, सुनील शिंदे, रवि सेठ, मंत्री विनोद जाधव, शुभम् पाटिल, बसंत तामखडे़, शंकर भगत, संतोष शिंदे, किशोर पाटिल, अक्षय माली, सहकोषाध्यक्ष प्रकाश मिसाल, कार्यक्रम संयोजक अशोक शिंदे, चक्रवर्ती विजय नावड़़, मीडिया प्रभारी डा कैलाश सिंह विकास को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
काशी मराठा गणेश उत्सव समिति में विराजमान होने वाले लाल बाग का राजा की प्रतिमूर्ति मुम्बई के सुप्रसिद्ध कलाकार दीपक कुमार ने तैयार किया है।
जो साढ़े पांच फीट का है। प्राकृतिक रंगों का चयन किया गया है। श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति ने पांच दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया है ‌। महाआरती सुबह व रात में 9 बजे होगा। ग्यारह सितम्बर को भव्य शोभायात्रा व विसर्जन आयोजित है। शोभायात्रा में महाराष्ट्र तासगांव सांगली के अस्सी सदस्यी कलाकार दल ढोल ताशा, ध्वज पथक के साथ अपने अपने कला को शोभायात्रा में बिखेरेंगे। कल (शनिवार) सुबह आठ बजे ठठेरी बाजार स्थित शेरावाली कोठी में महाराष्ट्र परम्परागत लालबाग का राजा श्रीगणेश जी की प्रतिमूर्ति स्थापित किया जायेगा। सुबह व रात में महाआरती श्री गणेश जी होगा । मूर्ति स्थापना व पूजन में वाराणसी मंडल कमिश्नर श्री कौशलराज शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। सांयकाल छः बजे से रात ग्यारह बजे तक जागरण का कार्यक्रम आयोजित है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button