UP News : कार और बेलेरो के अमाने सामने जोरदार भिडंत होने से चार यूट्यूबर्स की दर्दनाक मौत, दो घायल

अमरोहा । हसनपुर गजरौला मार्ग पर एक कार और बोलेरो आपस में भिड़ंत होने से कार में बैठे हुए 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। वहीं, घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मरने वालों की पहचान यूट्यूबर्स के रूप में हुई है।ये यूट्यूबर्स राउंड टू वर्ल्ड नाम का यूट्यूब चैनल चलाते थे। मिली जानकारी के अनुसार देर रात हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनोटा पुल के पास तेज रफ्तार कार और बोलेरो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार 6 लोगों में से 4 की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। बोलेरो में चार लोग सवार थे, वे भी घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भर्ती कराया जिसमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कार सवार अमरोहा के हसनपुर से एक दावत खाकर वापस आ रहे थे, सभी अमरोहा के अलीपुर के रहने वाले हैं और यूट्यूबर है राउंड टू वर्ल्ड के लिए कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। मरने वालों में राउंड वर्ल्ड के लक्की, सलमान, शाहरुख और शहनवाज हैं। जबकि दो साथी घायल हैं।