Varanàsi News : पुलिस आयुक्त द्वारा छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों का किया गया निरीक्षण , दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट श्री मोहित अग्रवाल द्वारा बुधवार को छठ पर्व के दृष्टिगत गंगा घाटों पर भ्रमण कर सुरक्षा, भीड़ प्रबन्धन, श्रद्धालुओं की सुविधाओं व सुगम यातायात के दृष्टिगत की गई तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस अधिकारीगण को श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत गंगा नदी में गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु बैरिकेटिंग, गंगा नदी में एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी के जवानों व गोताखारों की तैनाती, घाटों पर पर्याप्त संख्या में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये जाने, सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मियों व एंटीरोमियों टीमों की तैनाती, पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी एवं सीसीटीवी कैमरों से घाटों की लगातार निगरानी किये जाने, घाटों के आवागमन के मार्गों पर सुगम यातायात हेतु डायवर्जन प्लान, नो-एन्ट्री व अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सुश्री नीतू सहित सम्बन्धित थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।