यशोभि ओझा मिस बनारस व साक्षी पाण्डेय एवं प्रियंका बनी मिसेज़ बनारस

वाराणसी। वात्सल्य सोसायटी के तत्वावधान मे आयोजित 9 वॉ मिस & मिसेज़ बनारस प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल व बनारस फैशन वीक बाबतपुर स्थित धरोहर रेशॉर्ट परिसर मे आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ ए. के. कौशिक, डॉ किरण कौशिक (डायरेक्टर पॉपुलर हॉस्पिटल) व विशिष्ट अतिथि( डॉ स्नेहा गुप्ता, डॉ आशीष गुप्ता डायरेक्टर एटॉमिक ब्यूटी क्लिनिक)रही।

बनारस फैशन वीक मे फेमस फैशन डिज़ाइनर मुकीम अख्तर के द्वारा तैयार किये गये रंग बिरंगे आकर्षक बनारसी सिल्क की साडि़या पहन कर 25 मॉडल ने फ़िल्मी गीत “ये है रेशमी जुल्फों का अंधेरा ना घबराइये ” पर रैंप वाक कर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। 9वें मिस एंड मिसेज़ बनारस प्रतियोगिता – 2023 मे मिसेज़ में कुल 16 प्रतिभागी व मिस मे कुल 8 प्रतिभागी शामिल थी इन सभी प्रतिभागियों को मशहूर कोरियो ग्राफर शाहिद मर्चेंन्ट एवं शम्पा शमानता पालित ने 3 राउंड के प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया। प्रथम राउंड मे पटना के फैशन डिज़ाइनर आर्यन सिन्हा द्वारा तैयार किये गये खूबसूरत एवं आकर्षक लहंगा पहन कर फ़िल्मी गीत ” कहते है दीवानी मस्तानी हो गई ” गीत पर जब मिस एंड मिसेज़ बनारस की प्रतिभागियों ने रैंप पर वॉक किया तो उपस्थित व दर्शक भी झूम उठे।

द्वितीय राउंड फंकी राउंड मे फ़िल्मी गीत पर प्रतिभागी मॉडलो ने रैंप पर धमाल मचाया खूब मस्ती करते हुए रैंप वॉक किया। अंतिम व तृतीय राउंड मे प्रतिभागियों ने गाउन राउंड किया इसके बाद प्रश्न उत्तर राउंड मे निर्णायको द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया। निर्णायको द्वारा दिये गये नम्बर के आधार पर लखनऊ से आई एंकर श्रुति मिश्रा ने विनर एवं रनरप की घोषणा किया।
सर्वप्रथम मिस यशोभि ओझा विनर मिस बनारस – 2023 – 24, मिस सुनैना यादव प्रथम रनरप, मिस टिमसी गुप्ता द्वितीय रनरप, मनीषा शाहनी तृतीय रनरप चुना गया। मिसेज़ बनारस सीनियर एज ग्रुप मे साक्षी पाण्डेय – विनर मिसेज़ बनारस – 2023 – 24, जयश्री केशरी प्रथम रनरप, छमा खत्री द्वितीय रनरप चुना गया इसी क्रम मे जूनियर आयु वर्ग मे प्रियंका मिश्रा विनर मिसेज़ बनारस, पूनम सिंह प्रथम रनरप, प्रीती केशरी द्वितीय रनरप एवं स्वाति सिंह तृतीय रनरप चुना गया। इसी क्रम मे ग्रैंड मिसेज़ बनारस 45 वर्ष से अधिक आयु मे सुमन सिंह को विनर चुना गया। बनारस मे पहली बार प्लस साइज मिसेज़ बनारस प्रतियोगिता मे गीता रस्तोगी को विनर मिसेज़ बनारस प्लस साइज – 2023 – 24, अनिता केशरी प्रथम रनरप, नेहा पाण्डेय द्वितीय रनरप, अंजलि गुप्ता को तृतीय रनरप चुना गया। निर्णायको मे डॉ अनुपमा गोयल , वन्दना सिंह डॉ आकांक्षा द्विवेदी, चेतना, संजय सिंह, नीहिल मोहन ने आज के विनर एवं रनरप को क्राउन स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक बंका, रुचिका, रीना सिंह, इंदु गुप्ता, सुषमा चौबे, दीपा मुख़र्जी, अंकिता मौर्या, अदिति जायसवाल, पूनम कुमारी, मीना सिंह, लक्छमी, वैशाली, मनीमा सिंह, कुमारी अंकिता आदि लोग शामिल रहे ।