उत्तर प्रदेशवाराणसी

सरेआम ओवरब्रिज पर हुई वारदात , फाईनेंस कंपनी के वाहन सीजर की गोली मारकर हुई हत्या

वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप ओवरब्रिज पर रविवार की शाम एक फाइनेंस कंपनी के वाहन सीजर वीर बहादुर सिंह उम्र 45 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर फूलपुर, बड़ागांव और सिंधौरा थाने की पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंच कर छानबीन में जुट गई। मिली खबर के अनुसार पलहीपट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह एक फाइनेंस कंपनी में वाहन सीजर का काम करता था। बताया जा रहा है कि वह चारपहिया वाहन में अपने तीन साथियों के साथ जा रहा था इसी बीच बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप ओवरब्रिज पर एक चारपहिया वाहन सवार लोगों ने रुकने का इशारा किया था। वाहन के रुकते ही उसमें सवार लोगों ने वीर बहादुर के सिर को लक्ष्य कर गोली मार दी। इसके बाद सभी मौके से भाग निकले।
आनन-फानन वीर बहादुर को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की वजह की जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button