Varanàsi : रामनगर: हरे कृष्ण ज्वेलर्स ने 500 बच्चों को वितरित किए ऊनी वस्त्र

वाराणसी। वाराणसी में पड़ रहें भीषण ठण्ड में मंगलवार को श्रीहरे कृष्ण ज्वेलर्स ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म एवं ऊँनीवस्त्रों का वितरण रामनगर शाखा में किया।
रामनगर के मलिन बस्तियों एवं पड़ाव साहित्य नाका क्षेत्र के सैकड़ो जरूरतमंद बच्चों एवं परिवारों के बच्चों की भीड़ रामनगर शाखा में लगी रही। श्रीहरे कृष्ण ज्वेलर्स के अधिष्ठाता संतोष कुमार अग्रवाल अधिष्ठाता पुत्रद्वय चेतन अग्रवाल एवं रौनक अग्रवाल ने प्रतिष्ठान आने वाले लगभग 500 बच्चों को ऊँनी स्वेटर एवं इनर का वितरण किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता संतोष कुमार अग्रवाल ने कहा कि छोटे छोटे मासूम बच्चें भगवान श्रीकृष्ण के स्वरुप हैं। जरूरतमंद बच्चों के सेवा का अवसर मिलना ईश्वर की सेवा करना है। हर जरूरतमंदो की सेवा के लिए हरे कृष्ण ज्वेलर्स हमेशा आगे रहा है। आगे भी इस भीषण ठण्ड में गर्म कपड़ों का वितरण किया जायेगा।