Varanasi : हनुमान ध्वजा यात्रा में भक्तिमय माहौल, गूंजे जयकारे

Shekhar pandey
वाराणसी, 30 मार्च: रजत जयंती हनुमान ध्वजा महोत्सव के शुभारंभ पर आज प्रथम दिवस की प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उल्लास के साथ भाग लिया। हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति द्वारा आयोजित यह महोत्सव 30 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेगा।
प्रातः 6 बजे धर्म संघ से प्रारंभ हुई हनुमान ध्वजा यात्रा रविंद्र पुरी, दुर्गाकुंड और त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची। यहां भक्तों ने संकट मोचन हनुमान जी के चरणों में ध्वजा अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
इससे पूर्व राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ और आईआईएम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी ने संकट मोचन प्रभु का विधिवत पूजन-अर्चन एवं आरती कर ध्वजा यात्रा का शुभारंभ किया।
यात्रा में सबसे आगे विशाल हनुमान ध्वजा लहराती हुई चल रही थी, जबकि एक भव्य वाहन पर संकट मोचन हनुमान जी का तैलचित्र गुलाब और रंग-बिरंगे फूलों से अलंकृत किया गया था। श्रद्धालु जय हनुमान, जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे।
महिलाएं सजी-धजी, आरती की थाल लिए मंगल गीत गा रही थीं। पूरे मार्ग में भक्तगण अमित शर्मा, पवन शर्मा, दिनेश मिश्रा आदि भजन गाते रहे—
“छम-छम नाचे हनुमाना, लहर-लहर लहराई रे हनुमान ध्वजा।”
श्रद्धालुओं ने रास्ते भर प्रभु की आरती उतारी, पुष्पवर्षा की और भोग अर्पित किया। संकट मोचन मंदिर पहुंचने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, आरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण किया गया।
इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष कौशल शर्मा, विश्वनाथ पोद्दार, सुरेश तुलस्यान, गोकुल शर्मा, महेश चौधरी, कृष्ण कुमार काबरा, श्रीमती शांति देवी रुंगटा, तारा शर्मा, नीलम गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, संजीव अग्रवाल (डब्बू), मनीष मरोलिया, कृष्ण गोपाल तुलस्यान, संतोष अग्रवाल (हरे कृष्णा), राजू बाजोरिया सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।
आगे के कार्यक्रम:
हनुमान ध्वजा महोत्सव के अंतर्गत आगामी दिनों में भजन संध्या, हनुमान चालीसा पाठ, हवन एवं महाप्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे।