उत्तर प्रदेश

Kanpur News: खूंखार कुत्तों के हमले से बच्चे की मौत , मांस की दुकान पर चढ़ा नगर निगम का बुल्गोजर

कानपुर । विगत दिनों खूंखार कुत्‍तों के हमले में पांच साल की बच्‍ची की मौत के बाद मेयर प्रमिला पांडेय ने बड़ा फैसला लेते हुए इलाके में मौजूद अवैध मांस और मछली की दुकानों पर बुलडोजर चलवाकर गिरवा दिया । मेयर के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत नगर निगम ने अवैध मांस और मछली की कुल 44 दुकानों को बुलडोजर से ढहा दी। 30 दुकानों सीटीआई पुलिस के पास और 14 दुकानों पराग डेयरी के पास ढहाई गई। मेयर ने सख्‍त रुख दिखाते हुए कहा कि अगर दोबारा दुकानें लगाई गईं तो सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में घंटों तक अफरातफरी का माहौल रहा।गौरतलब है कि गत रविवार को आवारा कुत्‍तों के झुंड ने मासूम भाई और बहन पर हमला बोल दिया था। छह साल की बच्‍ची की मौत हो गई जबकि एक साल का भाई गंभीर रूप से घायल है। कुत्‍तों ने दोनों बच्‍चों के शरीर को नोंच डाला था। इस घटना से गुस्‍साए परिजनों और मोहल्‍ले के लोगों ने बच्‍ची की लाश को रखकर चौराहे पर जाम लगा दिया था।

एक साल के बच्‍चे का हैलट अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने नगर निगम की अनदेखी और मुआवजे की मांग को लेकर करीब आधे तक दादानगर फ्लाईओवर जाम रखा था। इस संबंध में नगर निगम की रिपोर्ट में कहा गया की मांस की दुकानों पर बचे टुकड़ों को कुत्तों को खिलाने से वे हिंसक हो गए है मांस के इन्ही टुकड़ों की वजह से दुकानों के सामने कुत्तों का जमावड़ा लगता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button